रेवाड़ी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में मंगलवार को पुलिस ने चार बदमाशों के सिर मुंडवाकर बाजार में घुमाया। बदमाशों पर एक ट्रांसपोर्टर के ऑफिस में घुसकर उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है। बदमाशों ने पैसे न देने पर कंपनी की सभी बसें जलाने की धमकी भी दी हुई है।
बावल के डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान मुंडनवास के रविंद्र उर्फ रवि व मनोज, राजस्थान के खैरथल जिले के गांव रायपुर जाटान निवासी रविंद्र, और आलामपुर की ढाणी निवासी हंसराज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चारों पर पहले भी कई धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।
गौरतलब है कि रविवार रात को कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के कार्यालय में पिस्तौल दिखाकर फैक्ट्री में चल रहे ट्रांसपोर्ट ठेके में हिस्सेदारी डालने या फिर एक करोड़ की फिरौती देने की धमकी दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रात को ही मुख्य आरोपी बोल थाना क्षेत्र के गांव मुंडनवास निवासी रवि सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने शहर के अंबेडकर चौक से घटनास्थल तक बदमाशों की शिनाख्त परेड निकाली। इस मौके पर भारी संख्या में लोग दर्शक के रूप में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला