Uttrakhand

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव

घटनास्थल पर लगी भीड़

हरिद्वार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जनपद के रुड़की शहर में सोमवार देर शाम गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की गला रेतकर हत्या की गयी थी। मृतक की पहचान आशु 20 वर्ष पुत्र इसरार निवासी रामपुर, रुड़की के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृृतक आशु देहरादून में फर्नीचर कारीगर के रूप में काम करता था। रविवार को वह काम से घर लौटा था। कुछ समय परिवार के साथ बिताने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सोमवार देर शाम एक पेट्रोल पंप के पास गन्ने के खेत में आशु का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस वारदात के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top