
-डीसी ने जिले में तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए की समीक्षा बैठक-घरेलू स्तर पर तिलहन उत्पादन बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत बनाएं
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय खाद्य तेल एवं तिलहन मिशन देश को खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस योजना के माध्यम से किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज, प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता और विपणन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। यह बात उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कही।
मंगलवार को जिला प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई कि बैठक में जिले में इस मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, तिलहन उत्पादक समूहों के गठन, कृषक संगठनों की भागीदारी और किसानों तक सरकारी सहायता पहुंचाने की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में डीसी अजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने यह मिशन इस उद्देश्य से प्रारंभ किया है कि देश में खाद्य तेलों पर आयात निर्भरता कम हो। घरेलू स्तर पर तिलहन उत्पादन बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। यह योजना वर्ष 2024-25 से 2030-31 तक सात वर्षों के लिए लागू रहेगी, जिसकी कुल लागत 10,103.38 करोड़ रुपये है (जिसमें केंद्र सरकार का अंश 7,481.67 करोड़ रुपये है)।
मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा जिला तिलहन मिशन और जिला कार्यकारी समिति का गठन किया गया है तथा आवश्यक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। बैठक में डीसी ने कहा कि जिले में प्रमुख तिलहन फसलों सोयाबीन, मूंगफली और सरसों के लिए कम से कम 500 हेक्टेयर क्षेत्र तथा अन्य तिलहन फसलों तिल, सूरजमुखी, नाइजर और करदी के लिए 200 हेक्टेयर क्षेत्र का समूह बनाया जाए। प्रत्येक समूह में न्यूनतम 200 किसानों को जोड़ा जाए और उनका प्रबंधन कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ), सहकारी समितियों अथवा योग्य संस्थाओं के माध्यम से किया जाए।
डीसी ने बताया कि जिला कार्यकारी समिति द्वारा योग्य संगठनों का चयन मिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। चयनित संस्थाएं किसानों को बीज और अन्य कृषि सामग्री उपलब्ध कराने, खेत प्रदर्शन, विस्तार सहायता, विपणन सहयोग, प्रशिक्षण, रिपोर्ट तैयार करने तथा प्रगति की निगरानी जैसे कार्य करेंगी। बैठक में डीडीए अनिल कुमार एचएसडीसी से ललित, एएमओ ललित, बी ए ओ पवन यादव, बीएओ रामपाल एफपीओ मोहन सिंह, एफपीओ कुलदीप, एजीएम विनय, एलडीएम विनोद, डीएचओ नेहा, एफपीओ राहुल एफपीओ राहुल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran)
