
कैनबरा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले कई अहम मुद्दों पर खुलकर बात की। उन्होंने श्रेयस अय्यर की चोट से रिकवरी, टीम का सकारात्मक माहौल, फील्डिंग में सुधार की कोशिशें और शिवम दुबे-जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।
सूर्यकुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि वे बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं। सिडनी में तीसरे वनडे के दौरान अय्यर ने एलेक्स केरी का शानदार डाइविंग कैच लिया था, लेकिन उसी वक्त उनकी पसलियों और कोहनी पर चोट लग गई थी। कप्तान ने बताया, “हमने पहले ही दिन उनसे संपर्क किया। अब वह बात कर रहे हैं, संदेशों का जवाब दे रहे हैं। डॉक्टर और बीसीसीआई उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और जल्द टीम में लौटेंगे।”
टीम के दूसरे युवा खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी की फिटनेस पर भी सूर्यकुमार ने कहा कि वह ठीक हैं और नेट्स में बल्लेबाज़ी और रनिंग कर रहे हैं।टीम के माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि इस समय भारतीय टीम का माहौल बेहद ऊर्जावान है। फील्डिंग को लेकर सूर्या ने कहा, “फील्डिंग ही एक ऐसा विभाग है जहां 11 खिलाड़ी एक साथ रहते हैं। अगर बैटिंग या बॉलिंग थोड़ा कमजोर हो, तो फील्डिंग के दम पर मैच जीते जा सकते हैं। हम चाहते हैं कि टीम में ऐसा माहौल बने जहां हर कोई गेंद अपने पास आने की उम्मीद करे।”
हाल ही में हुए एशिया कप में भारत ने खिताब जीता, लेकिन फील्डिंग में कई कैच छूटे थे। इसे सुधारने पर अब कप्तान ने खास ज़ोर दिया है। उन्होंने कहा, “कैच छूटना खेल का हिस्सा है, लेकिन उसके बाद आप क्या करते हैं, वही मायने रखता है। आज का सेशन वैकल्पिक था, लेकिन हर कोई फील्डिंग के लिए आया। इसका मतलब है कि टीम एक खास लक्ष्य के लिए मेहनत कर रही है।” अपनी फॉर्म पर बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि रन अभी भले न आए हों, लेकिन वह “अच्छी स्पेस में” हैं और टीम के लक्ष्य को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं मेहनत कर रहा हूं, अभ्यास सत्र अच्छे जा रहे हैं। जब शुरुआत होगी, तो रन भी आएंगे।”
उन्होंने शिवम दुबे की तारीफ करते हुए कहा, “वह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों को अच्छी तरह समझते हैं और अपनी बॉलिंग पर लगातार मेहनत कर रहे हैं। एशिया कप फाइनल में मैंने उन्हें दो बार गेंदबाज़ी कराई क्योंकि मुझे उनके हुनर पर भरोसा था। अगर तैयारी सही है और मन में कोई संदेह नहीं है, तो प्रदर्शन भी अच्छा होता है।”
इसी बीच, कप्तान ने जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया में अनुभव और प्रभावशाली रिकॉर्ड की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “बुमराह को यहां की परिस्थितियों का बहुत अच्छा ज्ञान है। उन्होंने हमेशा खुद को शीर्ष पर बनाए रखा है और टीम के सभी साथी उनसे सीख रहे हैं। उनका साथ मिलना हमारे लिए बड़ी ताकत है।”
बुमराह ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर 22 मैचों में 78 विकेट लिए हैं, जिनमें 12 टेस्ट में 64 विकेट शामिल हैं। इस बार वह केवल टी20 सीरीज़ में खेलेंगे, जबकि वनडे से उन्हें आराम दिया गया था।
कुल मिलाकर, भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज़ में नए कप्तान की अगुवाई में न सिर्फ़ जीत बल्कि टीम की फील्डिंग और आत्मविश्वास को एक नए स्तर पर ले जाने के इरादे से उतरेगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे