Maharashtra

पालघर में चरस तस्कर गिरफ्तार, 12.57 लाख रुपये का माल जब्त

मुंबई, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) ।पालघर की तलासरी और घोलवड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लगभग 12 लाख 57 हजार रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घोलवड क्षेत्र के चिखला बीच पर एक व्यक्ति चरस बेचने वाला है। तड़के कार्रवाई के दौरान सायमन वलवी (40), निवासी डहाणू को सीबी शाइन बाइक सहित पकड़ा गया। तलाशी में 600 ग्राम चरस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई एसपी यतिश देशमुख के मार्गदर्शन में तलासरी व घोलवड पुलिस टीमों ने की। आगे की जांच एपीआई साहेबराव कचरे द्वारा जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह