
बांदा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में तिंदवारी क्षेत्र के पपरेंदा-तिंदवारी मार्ग पर सोमवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से आसपास के कई गांवों की बिजली रातभर बाधित रही।
घटना परसौडा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास की है। यहां 63 केवीए का ट्रांसफार्मर करीब 150 उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करता है। हादसे के समय संयोगवश क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों स्वतंत्र श्रीवास, धीरज प्रजापति और रामकरन वर्मा ने बताया कि जैसे ही तेज धमाके की आवाज हुई, ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तिंदवारी भेजा गया।
घायल युवकों की पहचान परेंदा के अजय विश्वकर्मा (21) और जितेंद्र (25), तथा सीताराम (30) निवासी बबेरू के रूप में हुई है। तीनों का उपचार सीएचसी में चल रहा है। अवर अभियंता प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से परसौडा, बछेउरा और बरेठी गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह