Madhya Pradesh

उज्जैनः रासेयो के 5 स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड में चयनित

रासेयो के 5 स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड में चयनित

उज्जैन,6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 5 स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में होने वाली परेड के लिए चयनित हुए हैं।

विवि की ओपन यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमणसिंह सोलंकी ने गुरुवार को बताया कि विवि के महेश चौहान, विनय शर्मा, संयम जैन, रोशनी मकवाना और कल्पना नागर परेड में शामिल होने के लिए ग्वालियर के प्रशिक्षण शिविर में पहुंच चुके हैं। डॉ. शेखर मैदमवार ने बताया कि ग्वालियर में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में 6 राज्यों के लगभग 200 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। 5 से 14 नवम्बर तक चलने वाले इस शिविर में प्रतिभागी अनुशासन, नेतृत्व, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय एकता से जुड़ी गतिविधियों में अपनी दक्षता प्रदर्शित करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल