Maharashtra

पुणेः आतंकी संगठन से संबंध और कट्टरपंथी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में एक गिरफ्तार

मुंबई, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पुणे के कोंढवा इलाके से जुबेर हंगरगेकर नाम के एक व्यक्ति को कट्टरपंथी गतिविधियों में कथित संलिप्तता और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-क़ायदा से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

न्यायालय उसे 4 नवंबर तक एटीएस कस्टडी में भेज दिया है। उससे गहन पूछताछ चल रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे एटीएस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर सोमवार को उनकी टीम ने पुणे के कोंढ़वा से जुबेर हंगरगेकर के घर की तलाशी ली। इस दौरान कट्टरपंथ के लिए उकसाने वाली सामग्री और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज़ मिले हैं। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 4 नवंबर तक के लिए एटीएस कस्टडी में भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि यह गिरफ्तारी पुणे में एटीएस द्वारा की गई पिछली तलाशी से जुड़ी है। 9 अक्टूबर को एटीएस ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में शहर में कई जगहों पर तलाशी ली थी। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज़ और साहित्य बरामद किए गए थे। इस कार्रवाई के बाद एटीएस को हंगरगेकर की कथित संलिप्तता का पता चला। इसलिए एटीएस ने हंगरगेकर के घर की तलाशी ली और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

——-

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top