
रांची, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) की आउटरीच गतिविधि के अतंर्गत भगवान् बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर गुरुवार को कांके प्रखंड के हल्दमा गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्रामीणों और स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित कृषि-ज्ञान पर आधारित सामान्य प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में दर्जनों किसानों और विधार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान कृषि और कृषि-आधारित उद्योगों में ऊर्जा संबंधी अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत अक्षय-ऊर्जा उपकरणों और महिलाओं के अनुकूल उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों में मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम में वैज्ञानिक और शिक्षक डॉ मिंटू जॉब, डॉ नीतू कुमारी, डॉ शांति एवं डॉ अल्पना दुबे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak