ब्रासिलिया, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । ब्राजील के वर्षावन कहलाने वाले अमेजन के शहर बेलेम में विश्व नेताओं ने गुरुवार को अमेरिका के नदारद रहने के बावजूद जलवायु परिवर्तन के मसले पर अनाैपचारिक वार्ताओं की शुरूआत की।
अगले सप्ताह शुरू होने वाली वार्षिक संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (सीओपी) जलवायु वार्ता से पहले गुरुवार और शुक्रवार को हाे रहे शिखर सम्मेलन के लिए यहां लगभग 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का जमावड़ा हाेने की उम्मीद है।यह सम्मेलन आधिकारिक ताैर पर 10 से 21 नवंबर तक चलेगा जिसमें पेरिस समझाैते के दस साल पूरे हाेने पर 2035 मक कार्बन उत्सर्जन पचास प्रतिशत करने के नए लक्ष्य हाेंगे। इसमें विश्व के विभिन्न देशाें की भागीदारी के बावजूद अमेरिका की माैजूदगी नहीं है क्याेंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जलवायु विज्ञान को ठगाें की नौकरी करार दिया है।
कान्फ्रेंस आफ पार्टीज (सीओपी 30) कहलाने वाला यह सम्मेलन वैश्विक जलवायु वार्ता शुरू हाेने के तीन दशकों का प्रतीक है। आगामी दशकों में वैज्ञानिकों ने ‘ग्लोबल वार्मिंग’ को रोकने के लिए और कड़े कदम उठाए जाने पर बल दिया हैै।
इस बीच दो दिनों में, इस सम्मेलन काे 40 से अधिक उप-राष्ट्रीय नेताओं के साथ 53 राष्ट्राध्यक्षों द्वारा संबाेधित किए जाने की संभावना है। इसमे संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के भी शामिल होने की उम्मीद है।
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल