Assam

असम: कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सीएम ने की एसएसपी के साथ बैठक

असम: वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते मुख्यमंत्री

गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज कहा है कि एक सुरक्षित असम सबसे ज़रूरी है। आज असम में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री ने रात के समय राज्य के वरिष्ठ एसएसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक ज़रूरी बैठक की। उन्होंने यह पक्का करने के लिए निर्देश दिए कि हर कीमत पर कानून का राज हो।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि मैं यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि कानून के बाहर जाकर असम को बंधक बनाने की इजाजत नहीं है।

डॉ. सरमा ने कहा है कि मैंने असम के पुलिस महानिदेशक को तथाकथित लाचित सेना पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया है। कानून और व्यवस्था बिना किसी समझौते के बनी रहेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं आज रात असम पुलिस के सभी एसएसपी के साथ स्वयं स्थिति की समीक्षा की है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की टिप्पणी आज गुवाहाटी में एक के अपहरण की कोशिश को पुलिस द्वारा नाकाम करते हुए अपहरण में शामिल बीर लाचित सेना आठ सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद आया है। इस अपहरण कांड को लेकर राज्य में सनसनी व्याप्त है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top