
राजगढ़,27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ग्राम रोजगार सहायक सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय में एकत्रित हुए, जिन्होंने अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिए एक ज्ञापन सौंपा, साथ ही अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु की।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि तीन माह से लंबित वेतन का तत्काल भुगतान, सचिव विहीन पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायक को प्रभार देना, जनपद पंचायत में अटैच जीआरएस को पंचायतों में भेजना और अन्य विभागों का अतिरिक्त कार्य नही दिया जाना शामिल है। इससे पूर्व ग्राम रोजगार सहायकों ने 8 अक्टूबर को भी मांगों के निराकरण के लिए जिला पंचायत सीईओ को एक ज्ञापन दिया था।
संगठन के सदस्यों का कहना है कि 24 अक्टूबर तक मांगों के निराकरण का आश्वासन मिलने के बाद भी कोई ठोस निर्णय नही लिया गया। इसके चलते सोमवार से जिले के सभी ब्लाॅकों के रोजगार सहायकों ने संयुक्त रुप से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की है। जीआरएस संगठन के अध्यक्ष सागरसिंह गुर्जर का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते उनकी मांगों का निराकरण नही किया तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि सभी मांगें न्यायसंगत है और जब तक इनका निराकरण नही होता हड़ताल जारी रहेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सहायक जिला पंचायत परिसर में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
