HimachalPradesh

तकनीकी विविः यूजी व पीजी विषयों के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित

हमीरपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के विभिन्न सेमेस्टर के पुनर्मूल्यांकन (लॉट वन) का परिणाम घोषित किया है। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एम फार्मा, बी आर्क सहित अन्य विषयों का पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया है। अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन का परिणाम देख सकते हैं।

——————————–

29 से शुरू होगी तकनीकी विवि की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 29 से 31 अक्तूबर तक होगी। इस बार खेलकूद प्रतियोगिता की मेजवानी गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर करेगा।

तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में तकनीकी विवि से संबंधित सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को सूचित कर दिया है। सभी शिक्षण संस्थानों को खेलकूद प्रतियोगिता में टीमें भेजने का आग्रह किया है। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि इस वर्ष की खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में भाग लेने वाली शिक्षण संस्थानों की टीमों को 28 अक्तूबर सायं पांच बजे रिपोर्ट करनी होगी।

उन्होंने कहा कि छात्र व छात्रा वर्ग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में इस वर्ष कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जूडो, शतरंज, कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस और पिकलबॉल खेल शामिल किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top