बांदा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय एवं जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक हुई। बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर और समयबद्ध तरीके से किया जाए। आयुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में पानी की समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को निर्देश दिया कि पानी की व्यवस्था के लिए तैयार किए गए ₹258 लाख के प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत कराया जाए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत का कार्य तुरंत कराने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु यूपीसीडा के अभियंता या सहायक अभियंता की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। वहीं, भूरागढ़ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए ऊर्जा विभाग को 20 नवम्बर तक का समय दिया गया है। आयुक्त ने चेतावनी दी कि यदि तब तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सड़क मरम्मत पर विशेष ध्यान देते हुए आयुक्त ने कबरई–महोबा तथा कबरई–बांदा राष्ट्रीय राजमार्गों पर बने बड़े गड्ढों की मरम्मत का निर्देश परियोजना निदेशक, एनएचएआई छतरपुर को दिया। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसकी जांच भी कराई जाएगी। साथ ही एक सप्ताह के भीतर राजमार्ग की सभी खराब स्ट्रीट लाइटें ठीक कराने के भी निर्देश दिए।
आयुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ़ में भूखण्ड संख्या E-8 के मानचित्र को स्वीकृत करने और औद्योगिक इकाइयों की बैंक गारंटी अवमुक्त करने के लिए सब रजिस्टार को शीघ्र कार्यवाही करने का आदेश दिया। उन्होंने ग्राम पिपरहरी (तहसील बांदा) में चल रहे पुलिया निर्माण कार्य को आरईएस विभाग से जल्द पूर्ण कराने और मऊ क्षेत्र में गुड लाइफ मार्केटिंग कम्पनी के वेयरहाउस निर्माण के लिए भूमि एक माह के भीतर चिन्हित करने हेतु उप जिलाधिकारी मऊ को निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला उद्योग बन्धु बैठकों का आयोजन समय से हो और निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने पर जोर दिया।
बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा ने बताया कि भूरागढ़ औद्योगिक क्षेत्र में खराब लाइटें ठीक कर दी गई हैं और सीसीटीवी कैमरे भी चालू कर दिए गए हैं। उद्यमियों ने भूरागढ़ चौकी में एलईडी लाइटें दुरुस्त कराने का अनुरोध किया। बैठक में जिलाधिकारी जे. रीभा, संयुक्त आयुक्त उद्योग, तथा उद्यमी संतोष गुप्ता, राजकुमार राज, अशोक गुप्ता, मनोज जैन सहित अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
