Assam

मुख्यमंत्री ने ‘नियुत मोइना 2.0’ योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ‘नियुत मोइना 2.0’ योजना के तहत चेक वितरण शुरू करते हुए।

– 3.5 लाख से अधिक छात्राओं को 2025–26 में मिलेगा लाभ

गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुवा खेल परिसर में ‘मुख्यमंत्री नियुत मोइना योजना 2.0’ के चेक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की बेटियों के लिए आशा की किरण बन गई है।

डॉ. सरमा ने बताया कि 2025–26 सत्र में 3.5 लाख से अधिक छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा, जबकि पिछले वर्ष 1.6 लाख छात्राओं ने लाभ प्राप्त किया था। योजना के तहत उच्चतर माध्यमिक की छात्राओं को 1,000 रुपये, स्नातक की छात्राओं को 1,250 रुपये और परास्नातक स्तर पर 2,500 रुपये प्रति माह सहायता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य में बाल विवाह पर रोक लगाने में मदद मिली है और छात्राओं में आत्मनिर्भरता की भावना बढ़ी है। उन्होंने छात्राओं से सकारात्मक सोच के साथ समाज को रोशन करने और शिक्षा पूरी कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. रानोज पेगू, सांसद भुवनेश्वर कलिता, सांसद बिजुली कलिता मेधी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top