
रामगढ़, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ में एक ऐसा गिरोह इन दिनों सक्रिय है जो एटीएम में फर्जी हेल्प लाइन नंबर चिपका कर ग्राहकों को चुना लगा रहे है। जब ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तो कार्ड मशीन में फंस जाता है। इसके बाद ग्राहक परेशान होकर सामने लिखे हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करते है। कॉल के बाद गिरोह के लोग अपना काम शुरू कर देते है। कुछ ही देर में वे एकाउंट खाली कर देते है। ऐसा ही मामला गुरुवार को देखने को मिला। इस संबंध में भुक्तभोगी अरगड्डा कठुआ बेड़ा निवासी अंजू कच्छप पति संदीप उरांव ने रामगढ़ थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि वे अपने बच्चे के इलाज कराने के लिए रामगढ़ आई थी और शहर के मेन रोड स्थित यूनियन बैंक के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए पहुंची। जैसे ही एटीएम मशीन में अपना कार्ड डाला तो वह फंस गया। इसके बाद हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया, तो देखते ही देखते पहले 25 हजार और दूसरी बार 22,500 रुपए की निकासी हो गई। इधर, पुलिस शिकायत के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश