
मंदसौर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंदसौर जिला जूडो कराटे एसोसिएशन की कोच राजीव शर्मा की बिटिया ने एशिया कूडो सीनियर चौंपियनशिप प्रतियोगिता टोक्यो में ब्राउन मेडल प्राप्त किया एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
उल्लेखनीय की मनोहरलाल शर्मा पूर्व जिला होमगार्ड अधिकारी मंदसौर रह चुके हैं। राजीव शर्मा मार्शल आर्ट के कोच होकर मंदसौर में ट्रेनिंग प्राप्त की। आपकी बिटिया की सफलता पर सबको प्रसन्नता है। अनुज्ञा शर्मा ने टोक्यो जापान में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आल इंडिया कूडो फेडरेशन के मुख्य संरक्षक श्री अक्षय कुमार एवं अभिनेत्री श्रीमती डिंपल कपाड़िया एवं कूडो एसोसिएशन आफ इंडिया के मुख्य मेहुल वोहरा भी विशेष रूप से मौजूद थे ।
लॉ कॉलेज की छात्रा ज्योति सोनी का राष्ट्रीय साहसिक शिविर हेतु हुआ चयन
श्री जवाहर लाल नेहरू विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद पाटीदार द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम आफीसर डॉ.राजेश कौशिक के मार्गदर्शन में रा.से.यो स्वयंसेविका ज्योति सोनी का चयन राष्ट्रीय साहसिक शिविर हिमाचल प्रदेश पोंगडेम में हुआ है। गौरव का विषय है कि सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय से केवल 2 छात्राओं और 3 छात्र का ही चयन हुआ है। जिसमें श्री जवाहर लाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर की एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा एवं रासेयो स्वयंसेविका ज्योति सोनी ने चयनित होकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। ज्योति सोनी आगामी 12 से 21 नवंबर पॉगडेम हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया