CRIME

खेत पर मिला महिला का शव, चेहरा जला

हमीरपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रीवन में सोमवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति के निकट खेत में महिला (30) का शव मिला। उसका चहेरा और शरीर का कुछ हिस्सा जला हुआ था। महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग तीस साल होगी। महिला हरे रंग की साड़ी पहने हुए थी। उसका चेहरा जला हुआ है। बाएं हाथ की कलाई पर गायत्री नाम हिंदी में लिखा हुआ है, जबकि दाएं हाथ की हथेली के पिछले हिस्से पर ओम का निशान है।

महिला के दोनों हाथों में सुनहरी मोतीदार प्लास्टिक की चूड़ियां और पैरों में पायल व बिछिया पाई गईं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा थी। आशंका जताई जा रही है कि महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा जलाकर उसे अर्धनग्न अवस्था में खेतों में फेंक दिया गया है। घटना की जानकारी पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके को साक्ष्य को सुरक्षित कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही जानकारी होगी। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों में सम्पर्क किया जा रहा है।—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top