
लखनऊ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी (आआपा) उत्तर प्रदेश में 12 से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक पद यात्रा निकालेगी। पद यात्रा को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। सांसद संजय सिंह ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर पार्टी की आगामी रूपरेखा के बारे में जानकारी देने के साथ ही उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार के काम काज पर भी सवाल उठाया।
सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई कई घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि सरकार पर सामाजिक समरसता और कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्थितियों में बदलाव लाने के बजाय, नाम बदलने, बुलडोजर चलाने और जुमलेबाजी में व्यस्त है। रोज़गार और किसान की फसल का दाम जैसे आम आदमी से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे रही है।
संजय सिंह ने कहा कि एलआईसी का नारा ज़िन्दगी के साथ भी और ज़िन्दगी के बाद भी है लेकिन केन्द्र सरकार ने लोगों का विश्वास तोड़ा है।उन्होंने आरोप लगाया कि एलआईसी का पैसा अडानी समूह में निवेश किया गया। यह निवेश ऐसे समय में किया गया जब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी की कंपनी डूबने लगी थी और निवेशक पैसा निकाल रहे थे।
सांसद संजय सिंह ने बताया कि पार्टी 12 नवंबर से 24 नवंबर तक सरयू से संगम तक एक पदयात्रा निकालेगी। इस पदयात्रा के दो प्रमुख मुद्दे रोज़गार दो और सामाजिक न्याय दो हैं। इसको लेकर प्रांत अध्यक्षों ने पूरे प्रदेश में बैठकों का आयोजन, पर्चा, पोस्टर, होर्डिंग लगाने और सभाओं की तैयारी ज़ोर-शोर से चल रही है। इस संबंध में जारी किए गए मिस्ड कॉल नंबर पर अब तक करीब 3,000 मिस्ड कॉल आ चुकी हैं, जिनमें लोग पदयात्रा को किसी न किसी रूप में समर्थन देना चाहते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
