West Bengal

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक चिकित्सक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार देर रात की है। मृतक चिकित्सक की पहचान मध्यमग्राम निवासी डॉ. शुभजीत आचार्य (37) के रूप में हुई है, जो राज्य सरकार के इस प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्यरत थे।

पुलिस ने इस संबंध में सोमवार शाम बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि शुभजीत कुछ समय से अस्पताल के कामकाज का दबाव और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। हालांकि, परिवार ने अब तक औपचारिक रूप से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बावजूद इसके पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी डॉ. ऐंद्रिला रॉय, जो बसिरहाट जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं, ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे दोनों ने एक साथ रात का भोजन किया था। इसके बाद आधी रात के आसपास शुभजीत ने बताया कि उन्हें तबीयत ठीक नहीं लग रही और तत्काल इलाज की आवश्यकता है। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्नी के बयान के अनुसार, शुभजीत ने रात में दवा की कुछ अधिक मात्रा ले ली थी। साथ ही अस्पताल में काम का अत्यधिक दबाव था, जिसके चलते वे अवसाद से भी पीड़ित थे।

शव काे पोस्टमार्टम के लिए बारासात अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौत का सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। उत्तर 24 परगना जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “हमने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है।”

—————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top