
दतिया, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले की कोतवाली पुलिस ने सोमवार को धारा 307 (हत्या के प्रयास) के आरोपी मोहित अहिरवार को गिरफ्तार किया। जिसका मेडिकल परीक्षण के बाद जब पुलिस आरोपी को थाने ला रही थी, तभी रास्ते में पुलिस वाहन अचानक खराब हो गया। जिसके चलते पुलिसकर्मियों ने आरोपी को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैदल थाने तक पहुंचाया। इस दौरान आरोपी का चौराहे से जुलूस निकलने जैसी स्थिति बन गई, जिस पर कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि वाहन खराब होने की वजह से आरोपी को पैदल लाया गया, किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला गया।
गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को आरोपी मोहित अहिरवार ने अपने साथियों राजा बडोनी और एक अन्य युवक के साथ मिलकर ईदगाह मोहल्ला स्थित रजनी विहार कॉलोनी निवासी सुनीता अहिरवार के घर पर फायरिंग और पत्थरबाजी की थी।
महिला की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर के बावजूद आरोपी लगातार महिला को धमकाते रहे और बीते शनिवार को फिर से घर पर हमला किया, जिसमें महिला के कान के पास से निकल गई थी। मिश्रा ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी एक आरोपी मोहित अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी राजा अहिरवार और उसका एक साथी फरार हैं। पुलिस की टीमें दोनों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
