
मंदसौर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि, भावांतर भुगतान योजना अंतर्गत जिले में सोयाबीन उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से जारी है। 24 अक्टूबर से 4 नवंबर 2025 तक जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों (मंडियों) पर कुल 4150 किसानों द्वारा 46 हजार 276.927 क्विंटल सोयाबीन की विक्रय की गई है।
किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक व्यवस्थाएँ की गई हैं। मंडी प्रांगण में हेल्प डेस्क, छांव की व्यवस्था, पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा व तौल प्रक्रिया में सहयोग हेतु कर्मचारियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक मंडी में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जो उपार्जन कार्यों की निगरानी एवं शिकायतों के त्वरित समाधान का दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मंडियों में किसानों द्वारा अपनी उपज विक्रय के लिए लाने का क्रम उत्साहपूर्वक जारी है। मंडियों में आने वाले किसानों को आवश्यक जानकारी देने हेतु सूचना पट्ट एवं हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया