West Bengal

रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्जे और बिजली चोरी पर खड़गपुर मंडल की बड़ी कार्रवाई

अवैध बिजली प्रयोग रेलवे एरिया
रेलवे का ऑपरेशन गोलबाजार
रेलवे एरिया खड़गपुर
खड़गपुर में एडीआरएम  ऑपरेशन का औचक

खड़गपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल में सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) मनीषा गोयल ने गोलबाज़ार मार्केट एवं निकटवर्ती रेलवे कॉलोनी क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य रेलवे परिसरों की स्वच्छता, सुरक्षा एवं वैध उपयोग सुनिश्चित करना था।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ), वरिष्ठ डीएमई , वरिष्ठ डीईई (जी), डीईएन (मुख्यालय) सहित संबंधित पर्यवेक्षक एवं स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान रेलवे भूमि पर कई अनधिकृत अतिक्रमण और अवैध निर्माण पाए गए। गोलबाज़ार मार्केट क्षेत्र में कुछ दुकानदारों द्वारा रेलवे बिजली की अवैध हुकिंग और चोरी करते हुए पकड़ा गया। इस पर सभी उल्लंघनकर्ताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और प्रचलित नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एडीआरएम ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे केवल आवंटित क्षेत्र में ही व्यावसायिक गतिविधियां करें और अतिरिक्त जगह पर कब्जा करने या व्यावसायिक स्थल को आवासीय रूप में प्रयोग करने से बचें। जिन दुकानदारों ने व्यावसायिक स्थलों पर अवैध आवासीय निर्माण किए हैं, उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।

रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में भी कुछ खानपान और व्यावसायिक इकाइयों में रेलवे बिजली का अवैध उपयोग पाया गया, जिसे मौके पर ही काट दिया गया। दुकानदारों को परिसर में कचरा न फैलाने और स्वच्छता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी गई।

मनीषा गोयल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे संपत्ति पर हो रहे अतिक्रमण और अवैध संरचनाओं को हटाने के लिए समुचित बेदखली अभियान चलाया जाए, ताकि रेलवे परिसरों की सुरक्षा एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि रेलवे परिसरों को अवैध कब्जे और दुरुपयोग से मुक्त रखते हुए सुरक्षित, स्वच्छ एवं व्यवस्थित वातावरण प्रदान करना उसकी प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top