
वाराणसी, 27 अक्टूबर(Udaipur Kiran) । वाराणसी में सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पत्नी सहित अपने आवास पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
लहुराबीर स्थित आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ अजय राय ने श्रद्धा और आस्था के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर कहा कि यह पर्व अनुशासन, समर्पण और पवित्रता का प्रतीक है। माँ छठी मईया सबके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें। अजय राय ने वाराणसी और भोजपुरी समाज के लोगों को महापर्व छठ की बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश में मनाए जाने वाले महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं हैं। छठी मैया अपने भक्तों की विनती स्वीकार करें।
बता दें कि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया गया है। बिहार राज्य में छठ पूजा का विशेष महत्व है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
