Madhya Pradesh

अनूपपुर: जिला स्तरीय युवा उत्सव में सात विधाओं की प्रतियोगिताएँ संपन्न

प्रतियोगिता के बाद अतिथियाें के साथ्

अनूपपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जिला खेल परिसर मौकल क्लब अनूपपुर में गुरूवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जगन्नाथ मरकाम की मुख्य उपस्थिति में संपन्न हुआ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाला है। यदि यहां से कोई टीम राज्य स्तर के लिए चयनित होती है तो मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुरस्कार प्रदान करूंगा।” विशिष्ट अतिथि नगर निरीक्षक अरविंद जैन ने कार्यक्रम को रोमांचकारी एवं प्रेरक बताया। वहीं श्रमजीवी पत्रकार परिषद शहडोल संभाग एवं जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने कहा कि कहां कि ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति और पारंपरिक कला को संरक्षण और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

कार्यक्रम में भाषण, विज्ञान मेला, चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन, सामूहिक लोकगीत और लोकनृत्य जैसी सात विधाओं की प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। निर्णायकमंडल में डॉ. पुष्पेंद्र नामदेव, डॉ. दीपक उरमलिया, डॉ. दीपक गुप्ता, राष्ट्रीय कलाकार चंदन लालपुरी, प्रदीप गुप्ता, गिरधारी साहू सहित अनेक निर्णायक उपस्थित रहे।

प्रमुख विजेता

भाषण प्रतियोगिता: श्वेतांग साहू (प्रथम), आराध्या द्विवेदी (द्वितीय), आभया अग्रवाल (तृतीय)।

विज्ञान मेला: पवन झरिया (प्रथम), प्रतीक पांडे (द्वितीय), कशिश भगत (तृतीय)।

चित्रकला/पेंटिंग: वर्षा अहिरवार (प्रथम), आयुषी अग्रवाल (द्वितीय), लक्ष्मी राठौर (तृतीय)।कविता लेखन: कंचन सिंह (प्रथम), सफिया परवीन (द्वितीय), शालिनी सिंह मरावी (तृतीय)।कहानी लेखन: संगीता पाणिका (प्रथम), विकास सोनी (द्वितीय), खुशबू देवी (तृतीय)।सामूहिक लोकगीत: प्रिया माझी एवं साथी (सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जैतहरी) – प्रथम।सामूहिक लोकनृत्य: बल भारती पब्लिक स्कूल जैतहरी – प्रथम, मॉडल स्कूल अनूपपुर – द्वितीय, पॉलिटेक्निक कॉलेज अनूपपुर – तृतीय रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश कुमार सिंह चंदेल, ग्रामीण युवा समन्वयक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जैतहरी द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला