Uttar Pradesh

सीएसजेएमयू में आयाेजित फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएवी टीम को मिली जीत

सीएसजेएमयू में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, डीएवी टीम को मिली जीत

कानपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से सोमवार को अंतरमहाविद्यालयीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो० सुधांशु पांड्या उपस्थित हुए। यह जानकारी सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने दी।

मीडिया प्रभारी डॉ दिवाकर अवस्थी ने बताया कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गई हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो० सुधांशु पांड्या ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया।

मुख्य अतिथि प्रो० सुधांशु पांड्या ने बताया कि आज खेले गए मुकाबले में सीएसजेएमयू की टीम ने डीएवी कॉलेज की टीम को पराजित किया हैं। सीएसजेएमयू टीम के कप्तान दिकेश रहे, जबकि डी.ए.वी. कॉलेज की टीम के कप्तान कबीर थे। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया।

प्रो. पांड्या ने कहा कि प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया और अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से खेल भावना का परिचय दिया। शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, टीम भावना एवं खेल के प्रति रुचि को बढ़ावा देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए निर्णायक मंडली में देबुजीत सिंह यादव, शरद जायसवाल, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, राशिद अहमद एवं आनंद शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने अपने निष्पक्ष निर्णयों से प्रतियोगिता को सफल बनाया।

कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ० श्रवण कुमार सिंह यादव, खेल सचिव निमिषा सिंह कुशवाहा, संयुक्त खेल सचिव शुभम हजेरिया, सह-प्राध्यापक डॉ० प्रभाकर पाण्डेय, सहायक आचार्य अभिषेक मिश्रा, सहायक आचार्य धर्मेन्द्र सिंह चौहान, फुटबॉल कोच गोविन्द कुमार, शर्वेंद्र सिंह (कोच), आनंद यादव (कोच) एवं नरेंद्र सिंह (कोच) उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top