Madhya Pradesh

अनूपपुर: अनियंत्रित वाहन ने सड़क किनारे बैठी मां-बेटी को मारी टक्कर, गंभीर इलाज जारी

माैके पर वाहन

अनूपपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा के जमुना कालरी के गणेश चौक में गुरूवार की शाम एक अनियंत्रित जीप सड़क किनारे बैठी मां और बेटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल परासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

थाना प्रभारी भालूमाडा विपुल शुक्ला ने बताया कि गणेश चौक के पास रामदुलारी पासी (महिला) और उनकी बेटी काजल पासी (बच्ची) अपने घर के बाहर बैठी थीं। तभी जीप क्रमांक एमपी 65 सी 5049 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मां-बेटी के पैर और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है। इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ भी की, जिससे वाहन के शीशे टूट गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की पहचान के प्रयास किया जा रहा हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला