
उत्तरकाशी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला पंचायत उत्तरकाशी के नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम शुरु हो गया है। इसमे पंचायतीराज अधिनियम संशोधन, आपदा प्रबन्धन, डीपीडीपी को लेकर जानकारी दी जाएगी।
सोमवार को जिला पंचायत उत्तरकाशी सभागार में ई- स्वराज के तहत पंचायतीराज निदेशालय की पहल पर आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिल पंचायत अध्यक्ष रमेश सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान करना महत्वपूर्ण है जिला पंचायत के समस्त सदस्यों से प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए इसके समस्त सत्रों में प्रतिभाग का आद्यान किया।
प्रशिक्षण कोर्स प्रताप सिंह मट्ठा पर्यावरण विशेषयज्ञ ने जिला पंचायत सदस्यों की सक्रिय भागीवरी, विकेंद्रीकरण, महिला सशक्तीकरण पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस मौके पर वित्तीय परामर्शदाता, अभियन्ता, प्रशासनिक अधिकारी, सदस्य बीना, प्रिंयका, वृद्धि सिंह, मदन सिंह, शोभा, विजय प्रकाश, सरिता, मदन बिजल्वाण, रेखा, पवन, अनुपराज, रवीना, दीपेन्द्र कोहली, सरोजबाला, ज्योति, कुलदीप, सरस्वती नाय, हीरालाल, भरत सिंह बिष्ट, कविता, अनिता, आदि मैजूद थे।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल