पौड़ी गढ़वाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर विधानसभा के विधायक डॉ. धन सिंह रावत सोमवार को पूरे दिन थलीसैंण क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया, जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया और वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जंगली जानवरों से ग्रामीणों को होने वाले नुकसान को रोकने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने दौरे की शुरुआत करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने उपजिला चिकित्सालय थलीसैंण हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, जल एवं विद्युत आपूर्ति जैसी आवश्यक सुविधाओं का विस्तृत परीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करना है ताकि आम जनता को उपचार के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े।
इसके बाद मंत्री ने राजकीय चिकित्सालय थलीसैंण पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से वार्ता करते हुए उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।
डॉ. रावत ने इसके बाद राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण का भी दौरा किया, जहां उन्होंने निर्माणाधीन छात्रावास, खेल मैदान, बाउंड्री वॉल सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
थलीसैंण प्रवास के दौरान मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की, जिसमें क्षेत्र में बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में ग्रामीणों की सुरक्षा, फसल एवं पशुधन की रक्षा, तथा राहत व्यवस्था को मजबूत करने के उपायों पर विचार किया गया। डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाए तथा ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी ताकि क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके। डॉ धन सिंह रावत ने थलीसैण ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित कैन्यूर-थलीसैण पेयजल पम्पिंग योजना का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम में प्रमुख सुनीता रावत, जिला पंचायत सदस्य रजनी रावत, नरेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष आनंद नेगी, नवीन जोशी, सुरेंद्र सिंह नेगी, अंजली जोशी आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
