Assam

कछार पुलिस की सख़्त कार्रवाई, फ़र्ज़ी डॉक्टरों की संख्या पहुंची 18 तक

गिरफ्तार फर्जी डॉक्टर।

कछार (असम), 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने फ़र्ज़ी डॉक्टरों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज़ कर दी है। विश्वसनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने पेलापूल लाबोक रोड, थाना लखीपुर निवासी डॉ. शेखर आचार्य को गिरफ़्तार किया है, जो पिछले दो दशकों से डॉक्टर के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे।

इस कार्रवाई के साथ ही ज़िले में अब तक पकड़े गए फ़र्ज़ी डॉक्टरों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश