CRIME

मुठभेड़ में इटावा के दो लुटेरे गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी

मौके पर मौजूद पुलिस

फिरोजाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जिले की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में महिला से चेन लूट में वांछित इटावा के दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अनुज चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 28 सितम्बर को एसबीआई चौराहा के पास अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के गले में से सोने की चेन झपट्टा मारकर लूटी गई थी। इस घटना में थाना शिकोहाबाद पर पीड़िता के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया था। लुटेरों की तलाश में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी शिकोहाबाद अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी जानकारी मिली कि लूट करने वाले अभियुक्तगण किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में दिखतौली नहर पटरी के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दो संदिग्धों की घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जबावी फायरिंग की, जिसमें एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गयी। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके साथी को धर दबोचा। इनकी पहचान घायल बदमाश इटावा का अली खान और अजय रावत के रूप में हुई है। आराेपिताें के कब्जे से दो तमंचा मय कारतूस और आभूषण समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं।

एएसपी ने बताया कि घायल आराेपित को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार आराेपिताें का आपराधिक इतिहास है।—————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top