Uttar Pradesh

सुलतानपुर: सीताकुंड घाट पर छठ पूजा, सुरक्षा में तैनात 25 दरोगा

सीता कुण्ड  घाट

सुलतानपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में छठ पूजा को लेकर सीताकुंड घाट पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर पालिका प्रशासन और पुलिस विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने साेमवार काे बताया कि डाला छठ के लिए प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत किया। गोमती नदी में स्नान के लिए लगभग 300 मीटर का क्षेत्र बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया गया है, क्योंकि यहां भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज शाम सूर्यास्त पर अर्घ्य दिया गया और कल सुबह 6:08 बजे सूर्योदय होगा, जिसके बाद महिलाएं व्रत तोड़ेंगी।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शाम को 5 से 7 हजार और सुबह सूर्योदय के समय 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। उन्होंने 36 घंटे के निर्जल व्रत रखने वाली महिलाओं सहित सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घाट पर स्वच्छता बनाए रखें और स्नान करते समय बैरिकेडिंग वाले क्षेत्र से आगे न जाएं।

सीओ सिटी सौरभ सामंत ने जानकारी दी कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छठ पूजा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का मुख्य ध्यान सीताकुंड घाट पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और यातायात प्रबंधन में कोई समस्या न आने देने पर है। सुरक्षा व्यवस्था में 25 दरोगा, 50 से अधिक आरक्षी और अन्य थानों से आए एसएचओ शामिल हैं। यातायात की पूरी टीम भी व्यवस्था संभालने में जुटी है।

————–

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top