
जौनपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुरेरी थाना क्षेत्र में एक अनूठी पहल की गई। सोमवार को भदखिन निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा स्वाति मिश्रा को एक दिन के लिए सुरेरी थाना प्रभारी बनाया गया।
थाना प्रभारी बनने के बाद छात्रा थाना पहुंची और पुलिसकर्मियों ने स्वाति मिश्रा का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वाती मिश्रा ने सबसे पहले गौ पूजन किया फिर कार्यभार संभालने के बाद महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात और रजिस्टर कक्ष का गहन निरीक्षण किया। शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनी और दो पक्षों के आपसी विवाद को थाने में ही समझौता कराया।
इस अवसर पर छात्रा ने कहा कि, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। इस पहल से यह संदेश जाता है कि बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं और हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा सकती हैं। थानाध्यक्ष सुरेरी राजेश कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। स्वाति मिश्रा का आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता से इस कार्यक्रम में सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।—————–
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
