Jammu & Kashmir

राजपुरा में छात्रों को मशरूम खेती का प्रशिक्षण

जम्मू,, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

कृषि विभाग राजपुरा के अधिकारियों ने आज सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल राजपुरा के छात्र-छात्राओं को मशरूम शेड में ले जाकर मशरूम की खेती की तकनीक का प्रत्यक्ष अनुभव कराया। इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को मशरूम की विभिन्न किस्मों, खेती की वैज्ञानिक प्रक्रिया, आवश्यक तापमान एवं नमी, और मशरूम के पोषक मूल्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान समय में मशरूम की खेती एक उभरता हुआ और कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय बनता जा रहा है, जिसे युवा अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण में हिस्सा लेते हुए सवाल भी पूछे।

इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में कृषि क्षेत्र के प्रति रुचि बढ़ाना और उन्हें भविष्य में मशरूम उत्पादन जैसे उद्यमशील कार्यों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top