HimachalPradesh

आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम में दी गई आपदाओं से बचाव की जानकारी

कलाकारों के साथ स्थानीय नागरिक।

मंडी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहयोग से समर्थ-2025 अभियान के अंतर्गत जवाहर पार्क सामुदायिक भवन परिसर एवं धनोटू, सुंदरनगर में आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जालपा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से सुरक्षित भवन निर्माण, प्राकृतिक आपदाओं से बचाव, आगजनी की स्थिति में सतर्कता तथा भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने यह संदेश भी दिया कि नदी-नालों के समीप घरों का निर्माण न किया जाए और आपदा की स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम में जालपा कला मंच के कलाकारों के साथ स्थानीय नागरिकों की भी सक्रिय भागीदारी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top