
मंडी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एसपीयू मंडी ने इंटर-कॉलेज जूडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। एसपीयू मंडी इंटर-कॉलेज जडूो चैंपियननशिप पुरुष एवं महिला वर्ग का सफल आयोजन एम.एल.एस.एम. कॉलेज, सुंदरनगर मंडी में किया गया। प्रतियोगिता में एसपीयू मंडी से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट जूडो कौशल का प्रदर्शन किया।
सहायक निदेशक खेल एवं युवा मामले एवं खेल संयोजक एसपीयू डॉ. हितशे ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति गत वर्ग में कणिका ने रजत पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया, जबकि तरुण ठाकुर और दिया ने कांस्य पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। डॉ. ठाकुर ने कहा कि सभी प्रति भागियों ने उत्कृष्ट अनुशासन, समर्पण और खेल भावना का परिचय दिया, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
कुलपति प्रो. ललित अवस्थी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि एसपीयू मंडी के लिए गर्व का विषय हैऔर यह विश्ववि द्यालय की खेल उत्कृष्टता के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा