शिमला, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात एचएएस अधिकारियों के तबादले और नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार चंबा जिले के चुराह में तैनात उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अंकुर ठाकुर को नगर निगम बद्दी में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, चेतन चौहान को नया एसडीएम चुराह नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारी राजेश कुमार को उपमंडलाधिकारी भरमौर के पद पर भेजा गया है। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सह परियोजना अधिकारी (एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना) कुलबीर सिंह राणा को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
इसी प्रकार जगदीश चंद को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट काजा नियुक्त किया गया है, जबकि वहां पहले से तैनात एसडीएम शिखा को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त किया गया है। वहीं, संजीत शर्मा को सहायक बंदोबस्त अधिकारी अर्की नियुक्त किया गया है और वे नरेंद्र कुमार-2 से यह कार्यभार संभालेंगे।
सरकार ने नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे अजय कुमार सिंह को लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में उपायुक्त कार्यालय में सहायक आयुक्त के पद पर लगाया है। इसके साथ ही एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना (आईटीडीपी) की परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त विवेक कुमार नेगी को राज्य कर एवं आबकारी विभाग, शिमला में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है, जबकि सहायक बंदोबस्त अधिकारी संजय कुमार को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। सरकार के इन तबादला आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा