Delhi

राजौरी गार्डन में मुठभेड़ के बाद तीन झपटमार गिरफ्तार

राजौरी गार्डन में मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपितों की फोटो

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन सक्रिय झपटमारों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपित राजन उर्फ भोला को पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अन्य दो आरोपिताें की पहचान सोनू और करण के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार, दो स्कूटी (जिनमें से एक चोरी की थी), एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 15 हजार रुपये झपटी हुई नकदी बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त दाराडे शरद भास्कर ने साेमवार काे बताया कि राजौरी गार्डन थाना टीम ने झपटमारी की वारदातों की जांच करते हुए आरोपिताें की पहचान की। जांच में सामने आया कि आरोपित कार नंबर से वारदात कर रहे थे। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 15 हजार रुपये नकद मिले। पूछताछ में उसने अपने साथियों राजन और करण के नाम बताए। सोनू की निशानदेही पर करण को पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक स्कूटी बरामद की गई।

इसके बाद 26 अक्टूबर को गुप्त सूचना पर एसआई प्रकाश कश्यप की अगुवाई में पुलिस टीम ने गंदा नाला, सब-रजिस्ट्रार ऑफिस, बसई दारापुर रिंग रोड के पास जाल बिछाया। कुछ देर बाद राजन चोरी की स्कूटी पर पहुंचा। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि राजन उर्फ भोला आदतन अपराधी है और उस पर चोरी, झपटमारी, लूट और आर्म्स एक्ट के 46 मामले दर्ज हैं। सोनू चोरी का माल खरीदने और बेचने में शामिल है, जबकि करण वारदातों में राजन का साथी रहा है। पुलिस उपायुक्त का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से राजौरी गार्डन और पश्चिम विहार इलाके की पांच वारदातों का खुलासा हुआ है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top