झज्जर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शादियों का सीजन देवोत्थान एकादशी 2 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर बाजार सज चुके हैं। इस बार देवोत्थान एकादशी पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी लग रहा है। इस योग में भगवान विष्णु की पूजा करने से भी कार्यों में सफलता मिलती है। शादी सीजन को लेकर बाजारों में भी भीड़ बढ़ने लगी है। होटल, वाटिकाओं को सजाने का काम शुरु हो गया है। दो नवंबर को जिले में 300 से अधिक शादियां होंगी जबकि पूरे सीजन में 700 से अधिक जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेेंगे।
देवोत्थान एकादशी से शादियों का दौर शुरू हो जाता है। वाटिकाओं, मैरिज पैलेस, बैंकट हॉल व होटलों में शादी समारोह को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। उन्हें आकर्षक लुक देने के लिए कारीगर लगे हुए हैं। वाटिकाओं को भी रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। वहीं अनेक वाटिकाओं को भी नया लुक दिया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बुकिंग उनके यहां हो सकें। बता दें कि आषाढ़ माह में देवशयनी एकादशी से लेकर चातुर्मास तक देवता शयन निद्रा में रहते हैं। इस अवधि के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव उठनी एकादशी कहा जाता है। देवोत्थान एकादशी पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक जगहों पर शादिया हैं।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
