Haryana

जींद : जुलाना के सीएचसी में उपचार के दौरान गर्भवती महिला व बच्चे की मौत पर हंगामा

अस्पताल में पहुंचे परिजन विलाप करते हुए।

जींद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जुलाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिलिवरी के लिए आई महिला और उसके होने वाले बच्चे की सोमवार को मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उपचार को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गई है।

गांव लजवाना कलां निवासी संदीप ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी 30 वर्षीय स्वीटी को तीसरा बच्चा होना था। प्रसव पीड़ा के दौरान उसे सोमवार को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने बताया कि उसका ब्लड प्रैशर अधिक है। आधे घंटे बाद डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन दिया और आधे घंटे तक इंतजार करने के लिए कहा। कुछ देर बाद स्वीटी ने कहा कि उसके सिर में ज्यादा दर्द हो रहा है।

परिजन डॉक्टर के पास गए, लेकिन डॉक्टर नहीं आए और स्वीटी की मौत हो गई। साथ में उसके गर्भ में बच्चे की भी मौत हो गई। स्वीटी की मौत के बाद दो बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। जुलाना के स्वास्थ्य अधिकारी एसएमओ डा. संजीव शर्मा ने बताया कि दस दिन पहले महिला को पीजीआई रोहतक में दांत के इलाज के लिए लेकर गए थे, लेकिन बीपी की ज्यादा दिक्कत होने के कारण उन्होंने दवाई दे दी थी। सोमवार सुबह महिला अस्पताल में आई थी, तब भी बीपी की वजह से समस्या हो गई थी। इलाज के दौरान दौरा आ गया। उपचार के दौरान ज्यादा समय नहीं लगा है, जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह निराधार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top