Madhya Pradesh

अनूपपुर: पदयात्रा आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्र निर्माण की चेतना जगाने वाला जनआंदोलन- रामलाल रौतेल

यूनिटी मार्च को लेकर पत्रवार्ता

अनूपपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरा युवा भारत के माध्यम से शुरू की गई विकसित भारत पदयात्रा को लेकर गुरूवार को मध्य प्रदेश के अनूपपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, एकता और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त बनाना है। इसमें कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल रौतेल, कार्यक्रम के जिला संयोजक विनोद केवट, सहसंयोजक रवि राठौर, भूपेंद्र महरा, राजेश सिंह तथा मेरा युवा भारत के जिला समन्वयक आदित्य सिंह और मनीष सिंह उपस्थित रहे।

कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। यह कार्यक्रम युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्यभावना को जगाने का माध्यम बनेगा। उन्होंने बताया कि “यह पदयात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्र निर्माण की चेतना जगाने वाला एक जनआंदोलन है।” उन्होंने जिले के सभी युवाओं से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और इसे सफल बनाएं।

मेरा युवा भारत के जिला अधिकारी आदित्य सिंह ने जानकारी दी कि 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक जिला स्तर पर पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं, जबकि 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक 152 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय पदयात्रा का आयोजन होगा।अतिथियों ने सभी युवाओं से सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए इस पहल को “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की दिशा में सार्थक कदम बताया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला