

गुवाहाटी, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) में आज से ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ की शुरूआत हुई। पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने पूसीरे मुख्यालय परिसर, मालीगांव में सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। वहीं अंजनी कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, पूसीरे (निर्माण) ने महाप्रबंधक (निर्माण) कार्यालय, मालीगांव परिसर में सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। पूसीरे परिवार के कर्मचारियों सहित सभी मंडल रेल प्रबंधकों ने अपने संबंधित मंडलों में भी सत्यनिष्ठा की शपथ ली।
पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने साेमवार काे बताया कि दोनों स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से कर्मचारियों और आम जनता में नैतिक मूल्यों व पारदर्शिता के प्रति जागरूकता लाई जाएगी।
इस शपथ का उद्देश्य क्रियाकलापों के सभी क्षेत्रों में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता लाना है, ताकि काम-काजी माहौल सहित जीवन के हर पहलू में भ्रष्टाचार का उन्मूलन हो सके। वर्ष 2025 के इस जागरूकता सप्ताह का मुख्य विषय “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” है। सप्ताहव्यापी इस अभियान का समापन 02 नवंबर को होगा।——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय