
लखनऊ, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महापर्व छठ पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने व्यापक इंतजाम किए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एलआर कुमार ने सोमवार दोपहर को लोक भवन के मीडिया सेंटर में महापर्व को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि छठ महोत्सव 26 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को सुबह समाप्त होगा। यूपी के 22 जिलो में वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़, बलिया, गोरखपुर, खीरी, हापुड़, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, देवरिया, प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, कुशीनगर, अयोध्या, उन्नाव, गौतमबुद्धनगर आदि में छठ पर्व मनाया जाता हैं इन जिलों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।
जोन व रेंज स्तर से स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी की छह कम्पनी, दो प्लाटून, एसडीआरएफ की तीन टीमें व आरएएफ की पांच कम्पनी लगाई गई हैं। घाटों पर यात्रियों के आवागमन बढ़ने से सुरक्षा व यातायात सुगम बनाने के लिए विशेष बल लगाया गया है। यूपी 112 को अलग निर्देश जारी किए गए हैं। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात की गई हैं। घाटों की सफाई, पंडाल सेटअप व भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया गया है। इसके अलावा नदियों, तालाबों, जलाशयों पर प्रकाश, साफ-सफाई फोर्स तैनात की गई है। गोताखोरों को भी लगाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
