
कॉमेडियन और यूट्यूबर आशीष चंचलानी की बहुप्रतीक्षित हाॅरर कॉमेडी वेब सीरीज ‘एकाकी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अपने मजेदार कंटेंट और अनोखी कहानी कहने के अंदाज के लिए मशहूर आशीष इस बार हंसी के साथ डर का तड़का लगाने वाले हैं। ट्रेलर के रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। ‘एकाकी’ कई मायनों में खास है, क्योंकि यह सिर्फ आशीष चंचलानी का एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनका निर्देशन डेब्यू भी है। इस वेब सीरीज की कहानी, पटकथा और निर्देशन तीनों की जिम्मेदारी आशीष ने खुद संभाली है। इसे उनके ही प्रोडक्शन हाउस एसीवी स्टूडियोज ने बनाया है।
डर और हंसी से भरपूर ट्रेलर2 मिनट 41 सेकंड लंबे ट्रेलर की शुरुआत आशीष की आवाज से होती है, जो अपने दोस्तों को अपने मामा के पुराने बंगले के बारे में बताते हैं। इसके बाद जब वे सब उस रहस्यमयी बंगले में पहुंचते हैं, तो वहां एक के बाद एक अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती हैं। कहानी में एक पल डर है तो दूसरे ही पल हंसी का फव्वारा, यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
इस सीरीज में आशीष चंचलानी के साथ उनके करीबी दोस्त और साथी कलाकार आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, रोहित साधवानी, शशांक शेखर, सिद्धांत सरफरे और ग्रिशिम नवानी भी नजर आएंगे। ये सभी कलाकार लंबे समय से आशीष के साथ काम कर चुके हैं और फैंस इन्हें ‘आशीष चंचलानी वाइन्स’ के जरिए खूब पसंद करते आए हैं। ‘एकाकी’ का ट्रेलर दर्शकों को इतना पसंद आया है कि सोशल मीडिया पर इसके मीम्स और रिएक्शन वीडियो पहले ही वायरल होने लगे हैं। यह सीरीज 27 नवंबर को एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी। यानी दर्शक इसे बिल्कुल मुफ्त में देख सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे