
– विंध्याचल के निफरा गांव में मचा कोहराम, एसडीआरएफ टीम तलाश में जुटी
मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विंध्याचल थाना क्षेत्र के निफरा गांव में सोमवार दोपहर गंगा नदी में स्नान करने गए पांच युवकों में से दो किशोर गहरे पानी में डूब गए, जबकि तीन को नाविकों ने बहादुरी दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी ओम पांडेय (14) व सोम पांडेय (12) पुत्र दिनेश चंद्र पांडेय, शिवम शर्मा (12) पुत्र अशोक शर्मा, अनुराग सरोज (15) पुत्र मनोज, और शिवम पांडेय (22) पुत्र राजधर पांडेय सोमवार दोपहर लगभग एक बजे गंगा नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के दौरान पांचों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। घटना के समय पास से गुजर रही नाव पर सवार मल्लाहों ने तत्परता दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और शिवम पांडेय, सोम पांडेय और शिवम शर्मा को बचा लिया। हालांकि, ओम पांडेय और अनुराग सरोज तेज धारा में बह गए और उनकी तलाश जारी है।
घटना की सूचना पर एसडीएम सदर गुलाब चंद्र और थाना प्रभारी विंध्याचल वेद प्रकाश मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम को बुला लिया गया है, जो जल्द ही रेस्क्यू अभियान शुरू करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा