
काेटा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल में आज सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 की शुरुआत उत्साहपूर्वक की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर ने सभी शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता एवं सत्यनिष्ठा की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (द्वितीय) योगेश कुमार मित्तल सहित मंडल कार्यालय के सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण के पश्चात आयोजित संगोष्ठी में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने कहा कि कार्य संस्कृति में पारदर्शिता, निष्ठा और ईमानदारी बनाए रखना हर कर्मचारी की जिम्मेदारी है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत कोटा मंडल पर 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा, निजी ठेकेदारों एवं वेंडर्स के साथ संवाद सत्र, जागरूकता रैली, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक एवं क्विज प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा जारी किए गए जिंगल्स का प्रसारण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों एवं आमजन में सतर्कता और पारदर्शिता के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में ईमानदारी, नीतिपरक कार्यप्रणाली तथा भ्रष्टाचार के प्रति शून्य-सहनशीलता की भावना को सशक्त बनाना है, ताकि रेलवे सेवाओं में पारदर्शिता और जनता का विश्वास और भी मजबूत हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव