मुंबई, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । ‘वंदे मातरम’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार 7 नवंबर को देशभर में 150 स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में 15 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयजन किया जाएगा। इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल सहित राज्य के कई मंत्री सहभागी होंगे। यह जानकारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने गुरुवार को दी.
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए चव्हाण ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘वंदे मातरम’ गीत ने आम भारतीयों को अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा दी थी। इस गीत की 150वीं जयंती मनाने का निर्णय सरकार ने इसी प्रेरणादायक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए लिया है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पूरा ‘वंदे मातरम’ गीत गाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नागपुर में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अकोला में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, ठाणे में प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, रायगढ़ में वन मंत्री गणेश नाईक, पुणे में केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील और सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशिष शेलार, अहिल्यानगर में जलसंपदा मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील, सातारा में लोकनिर्माण मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, जलगांव में आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन, धुले में विपणन मंत्री जयकुमार रावल, छत्रपति संभाजीनगर में पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे और बहुजन पिछड़ा कल्याण मंत्री अतुल सावे, मुंबई के कुलाबा में कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, मानखुर्द में भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष विधायक मिहीर कोटेचा, अंधेरी में मुंबई अध्यक्ष अमित साटम, मालाड में विधायक योगेश सागर और सायन में विधायक प्रसाद लाड उपस्थित रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार