Madhya Pradesh

इटारसी में तवा डैम के तीन गेट खोले गए, गुना-श्योपुर में फसल भीगने से खराब

इटारसी में तवा डैम के तीन गेट खोले गए

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद भी लो प्रेशर एरिया और ट्रफ की एक्टिविटी होने से बारिश का दौर जारी है। सोमवार को प्रदेश में कई जगह बूंदा-बांदी हो रही है। इटारसी के तवा डैम के जलस्तर को काबू पर रखने के लिए सोमवार सुबह 3 गेट खोले गए हैं। गुना में खेतों पर सूख रही मक्का फसल बारिश के चलते खराब हो गई। सोमवार को किसान फसल को खेतों से निकालने में लगे रहे। श्योपुर में खुले में रखी धान की फसल गीली हो गई। तिरपाल ढककर फसल को बचाने की कोशिश की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में आधे प्रदेश में पानी गिरा। सबसे ज्यादा श्योपुर में 2.2 इंच पानी गिर गया। पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 1.6 इंच, बैतूल में 1.5 इंच और बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच बारिश हुई। भोपाल, नर्मदापुरम, नौगांव, दतिया, गुना, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, आगर-मालवा, देवास, टीकमगढ़, इंदौर, दतिया, उमरिया, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, हरदा, पांढुर्णा, सागर, सीधी, मंडला और नरसिंहपुर में भी बारिश हुई। आज भी ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है।

तवा डैम में बढ़ते जलस्तर को काबू में करने के लिए प्रशासन ने सोमवार सुबह 11 बजे से तीन गेट खोल दिए हैं। इन गेटों को 3-3 फीट की ऊंचाई तक खोला गया है, जिससे बांध से 16,070 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कार्यपालन यंत्री एन. के. सूर्यवंशी के अनुसार, डैम का वर्तमान जलस्तर 1166.30 फीट दर्ज किया गया है। जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के कारण बांध में पानी की आवक बनी हुई है।

शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में किसानों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। भारी बारिश से फसलों के नुकसान के बाद अब खाद की किल्लत ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। सोमवार को लगातार हो रही बारिश के बीच भी किसान, महिलाएं और बच्चे घंटों लाइन में खड़े होकर खाद का टोकन पाने की उम्मीद में भीगते रहे। श्योपुर मे सोमवार को फिर से शुरू हुई बारिश ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। किसानों का कटाई के बाद खुले में रखा धान भीग रहा है। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है।किलगाबड़ी गांव के किसान बसंत सिंह का खुले में रखा करीब 12 ट्रॉली धान पूरी तरह भीग गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top