Uttar Pradesh

रिमझिम बारिश ने किसानों की बैचेनी बढ़ाई, खेताें में बाेये आलू की फसल के सड़ने का खतरा मंडराया

फर्रुखाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सोमवार को हुई रिमझिम बारिश ने आलू किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। किसानों को डर सता रहा है कि यदि बारिश तेज होती है तो अभी हाल में बोया गया आलू खेतों में ही सड़ जाएगा।

जिले में सर्वाधिक आलू पैदा करने वाले किसान रावेंद्र सिंह और नारद सिंह कश्यप बताते हैं कि अधिकांश किसान इस समय आलू काट कर गाड़ते हैं। कटे हुए आलू की कतरी पर पानी पड़ते ही वह सड़ जाएगी। जिससे किसानों को भारी घाटा होगा। यहां हो रही रिमझिम बारिश से किसानों के माथे पर चिंता की रेखाएं उभर आई हैं। आलू के सड़ने से आलू किसान तबाह हो जाएगा।

किसानों का कहना है कि उन्होंने साधन सहकारी समितियों से ऋण लेकर आलू की गड़ाई की है। ऐसे में रिमझिम बारिश तेजाब का काम करेगी। किसानों का कहना है कि अगर बारिश हुई ताे वे कर्ज में डूब जाएंगे और आलू दोबारा बोने की हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। हालांकि अभी रिमझिम बारिश से खेतों में पूरी तरह नमी नहीं पहुंच पाई है। यदि पूरी तरह नमी अंदर पहुंची तो आलू बच पाना संभव नहीं हाेगा।

जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह का कहना है कि किसानों ने मेहनत कर आलू की गड़ाई की है, लेकिन इस फसल के लिए रिमझिम बारिश काफी नुकसानदेह हाेगी।

————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar

Most Popular

To Top