Uttar Pradesh

बैलगाड़ी तालाब में गिरी, पिता-पुत्र और दो बैलों की मौत

Maijood Adhikar
Maijood bheed

बलरामपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में ललिया थाना क्षेत्र में सोमवार को बैलगाड़ी बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। हादसे में पिता-पुत्र और दोनों बैलों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया।

ललिया थाना प्रभारी सत्येंद्र ने बताया कि मृतकों की पहचान सहज राम (60) और उनके पुत्र भोलाराम उर्फ दीपक (24) के रूप में हुई हैं। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों मृतक आज सुबह बैलगाड़ी से खेतों की ओर चारा लाने गए थे। लौटते समय तालाब किनारे बना संकरा और गड्ढों भरा रास्ता होने के कारण बैलगाड़ी का पहिया फिसला और सीधे तालाब में जा गिरा। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण दाैड़कर तालाब किनारे पहुंचे और तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

सूचना पाकर ललिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से पिता-पुत्र काे तालाब से निकलवाया, लेकिन तब तक दाेनाें की की माैत हाे चुकी थी। वहीं बैल भी पानी में डूबने की वजह से मर गये थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।————

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top